करेरा पोहरी मैं मुख्यमंत्री एवं सिंधिया की सभा के रुझान आना शुरू शिवपुरी कलेक्टर व एसपी निकले कोरोना पॉजीटिव - The Sanskar News

Breaking

Saturday, September 12, 2020

करेरा पोहरी मैं मुख्यमंत्री एवं सिंधिया की सभा के रुझान आना शुरू शिवपुरी कलेक्टर व एसपी निकले कोरोना पॉजीटिव

दा संस्कार न्यूज़ 13 सितंबर 2020

शिवपुरी। पोहरी व करैरा में होने वाले विधानसभा उपुचनाव के लिए शुक्रवार को सीएम सहित अन्य नेताओं के कार्यक्रम की व्यवस्था देखने वाले कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। खास बात यह है कि सभा में कई बार मुख्यमंत्री ने अपने पास कलेक्टर को बुलाकर बातें की थीं। वहीं, कलेक्टर की पत्नी व उनके बेटे का भी सैंपल पॉजीटिव आया है। रेपिड किट सैंपल में एसपी भी पॉजीटिव आए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब सुरक्षा संसाधनों के बीच कलेक्टर व एसपी पॉजीटिव हो सकते हैं तो फिर चुनावी सभा में आई हजारों की भीड़ में कितने कोरोना मरीज हो गए होंगे। पोहरी व करैरा में हुई सभा में उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई बार कलेक्टर को अपने पास बुलाकर चर्चा की थी। अब चूंकि जांच में कलेक्टर पॉजीटिव आए हैं तो अब सीएम सहित अन्य मंत्रियों को भी जांच कराई जानी चाहिए। कलेक्टर ने शनिवार को स्वयं व परिवार की सैंपल जांच करवाई थी। कलेक्टर अपने परिवार सहित और एसपी खुद अपने बंगले में होम आइसोलेट हो गए हैं।



No comments:

Post a Comment