मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न हुई । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, September 9, 2020

मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न हुई ।

द संस्कार न्यूज़ 09/09/2020
शिवपुरी- विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा एवं 24 पोहरी के विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 हेतु मतदान दलों, मतगणना दलों, ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही.पैट कमिशनिंग आदि अन्य निर्वाचन कार्यों के लिए बुधवार को मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण रखा गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर रवि गुप्ता ने उपस्थित दलों को चुनावी बारीकियों की जानकारी दी और कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसलिए सभी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें ताकि निर्वाचन के समय कोई भी समस्या न आये। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पूरी गंभीरता के साथ अध्ययन करें। जिससे ऋटि की संभावना न रहे।
इस मौके पर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्राचार्य प्रो.ए.पी.गुप्ता एवं प्रो.एस.एस.खण्डेलवाल एवं प्रशिक्षण टीम के सदस्य श्री अनिल कुमार कपूर ने प्रशिक्षण प्रदाय किया। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण लेने आए अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रश्नों एवं शंकाओं का निराकरण भी किया गया। 

No comments:

Post a Comment