दा संस्कार न्यूज़ 9 सितंबर 2020
•शिवपुरी जिले के 842 गांव होगे लाभान्वित
•कोलारस विधानसभा के संपूर्ण 359 गांव हुए सम्मिलित
•प्रत्येक घर में नल द्वारा होगी पानी की सप्लाई
•1,85,000 परिवार(10 लाख)लोग होंगे लाभान्वित
सर्वप्रथम में जिला शिवपुरी एवं विधानसभा कोलारस वासियों की ओर से माननीय संवेदनशील एवं जनहितैषी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का अभिनंदन करना चाहता हूं, जिनके विशेष आशीर्वाद से यह संभव हो पा रहा है ।
दोस्तों आज मुझे बहुत प्रसन्नता है कि जैसा आपने मुझे सम्मान दिया है *पानी वाले विधायक* । वैसी ही पानी की योजना में लाने में सफल हो पा रहा हूं । आपके आशीर्वाद से और मुख्यमंत्री जी के सहयोग से दोस्तों यह योजना राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की कमेटी से स्वीकृत हुई, उसके पश्चात् तकनीकी स्वीकृति हुई , वित्तीय व्यवहारिकता बोर्ड से भी स्वीकृत हो चुकी है । कल दिनांक 08/09/2020 को जल निगम बोर्ड से कैबिनेट (मंत्री परिषद सदन) में प्रस्तुत हो चुकी है । मंत्री परिषद से स्वीकृति होकर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए जाएगी और आख़िर में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी । इस प्रक्रिया का पिछले 1 वर्ष में समय समय सभी जगह आगे बढ़ाने में सहयोग व संघर्ष करता रहा जिसकी सफलता आज आपके सामने हैं ।
लाभान्वित क्षेत्र - कुल 842 गांव
संपूर्ण कोलारस विधानसभा - 359 गांव लाभान्वित होंगे।
शिवपुरी विधानसभा - 222 गांव
पोहरी व क़रेरा विधानसभा- 206 गाँव
पिछोर विधानसभा - 50 गांव
इनका कहना है
वीरेंद्र रघुवंशी विधायक कोलारस
मुझे पूरा भरोसा है कि मंत्री परिषद में माननीय मुख्यमंत्री जी एवं सभी मंत्री गण इसको स्वीकृति दिलाने में पूर्ण सहयोग करेंगे।
मेरा सौभाग्य है की ऐसी विशाल जनहितेषी योजना के कार्य में सहयोगी बन पाया, ईश्वर से प्राथना है की जब तक राजनीतिक सेवा में रहूँ- ऐसे कार्यों में सहयोगी बनाते रहें
No comments:
Post a Comment