एसडीएम ने वितरित किए लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, September 17, 2020

एसडीएम ने वितरित किए लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र ।

द संस्कार न्यूज 17/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -पिछोर में गरीब कल्याण सप्ताह एवं पोषण माह के अंतर्गत पोषण सरकार अवधारणा का शुभारंभ कार्यक्रम जनपद पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम श्री के.आर.चौकीकर द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान सीईओ श्री पुष्पेंद्र व्यास एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एसडीएम श्री चौकीकर द्वारा बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसमेें कु.रुतबी लोधी, कु.प्रियंका लोधी, कु.माही अहिरवार, कु.सरोज कुशवाह, कु.नम्रता पचौरी, कु अनन्या निखार, कु.आरिफा खान, कु.अंजली आदिवासी, कु.प्रियंका कुशवाह, कु.प्रसिद्धि गुप्ता को प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये।
कार्यक्रम की रूपरेखा सीडीपीओ श्री अरविंदर तिवारी द्वारा प्रस्तुत की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसमे सभी ने मुख्यमंत्री केेेे संवाद को सुुना। एसडीएम श्री चौकीकर ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले लाडली लक्ष्मी को योजना में शामिल होने की बधाई देते हुए कहा यह साप्ताहिक कार्यक्रम है। इसके साथ ही कोविड-19 भयानक बीमारी के बचाव के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा सभी लोग सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ मास्क व सेनेटजर का प्रयोग करें। अंत में पर्यवेक्षक सुरेखा शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment