तहसील नरवर में पोषण महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, September 17, 2020

तहसील नरवर में पोषण महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

द संस्कार न्यूज़ 17/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- महिला बाल विकास विभाग नरवर द्वारा म.प्र.शासन मंशानुरूप पोषण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत नरवर के सभागार में किया गया। 
महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री रविरमन पाराशर द्वारा पोषण माह अंतर्गत आयोजित पोषण महोत्सव कार्यक्रम ‘‘अपना पोषण अपने हाथ सुपोषित प्रदेश बनाएंगे सरकार के साथ’’ तथा पोषण महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों से अवगत कराया और विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी गई। 
जनपद पंचायत नरवर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल.एन.पिप्पल ने विभिन्न विभागों की योजनाओं को परस्पर समन्वय एवं सहयोग से सुचारू रूप से संचालित किए जाने के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिये जाने की बात कही। वरिष्ठ समाजसेवी श्री संदीप माहेश्वरी एवं श्री विनोद जाटव द्वारा पोषण के संबंध में किए जा रहे विभागीय प्रयासों की सराहना करते हुए शासन की मंशा से उपस्थितों को अवगत कराया। इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे.एस.तोमर, श्री अजय तिवारी, श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री किशन रावत, श्री नरोत्तम शर्मा, श्री अनिल भार्गव सहित नरवर शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment