द संस्कार न्यूज़ 22/09/2020
शिवपुरी : - पोहरी विधानसभा के लोकप्रिय नेता कैलाश कुशवाह जिन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर में बड़े नेताओं में अपनी पेड बनाने से ज्यादा ध्यान जनता की सेवा में लगादिया जिसके परिणाम यह रहा है चंद वोटों से विधानसभा चुनाव हारे कैलाश कुशवाह ने चुनाव के बाद भी अपनी सेवा भाब में कमी नही आने दी ना ही जनता से दूरी बनाए बल्कि जनता की सेवा के लिए अपनी जान तक कि पर्वाह नही करते इसका जीत जागता उदाहरण है केदारेश्वर मंदिर पर नदी में डूब रहे दो बच्चो को अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचाना ऐसी कई घटना है जहाँ जनता के लिये उन्होंने कई नेक कार्य किये।
अभी हाल की ताजा घटना है जहाँ अपने जनसंपर्क से लौटते समय रोड हुए एक्सीडेंट में जहाँ लोग दुर्घटना घायल हुए वयक्ति को देखकर गुजरते नजर आए वही कैलाश कुशवाह ने फिर मानवता दिखाई और घायल व्यक्ति कल्याण आदिवासी पतेवरी को हॉस्पिटल ही नही पहुँचाया उसके बेहतर इलाज का भी इंतजाम इंचार्ज डॉक्टर से कहकर कराया।
No comments:
Post a Comment