निवाड़ी : ग्राम चकरपुर में आज होगा राशन वितरण, कल खुले में सम्पन्न हुआ था जनौली ग्राम का राशन वितरण - The Sanskar News

Breaking

Monday, September 21, 2020

निवाड़ी : ग्राम चकरपुर में आज होगा राशन वितरण, कल खुले में सम्पन्न हुआ था जनौली ग्राम का राशन वितरण

 द संस्कार न्यूज़ 22 सितंबर 2020

                    (दीपक भार्गव चंदावनी)

चकरपुर(निवाड़ी): ओरछा थाना अन्तर्गत आने वाली चकरपुर चौकी क्षेत्र में राशन वितरण के लिए एक सोसाइटी बनी थी जो कि बहुत ही लंबे स्तर पर अनियमतायें बरती जा रही थी गरीबों के हक के लिए आ रहा राशन का सामन वितरण गलत तरीके से वितरित होता था और प्रधानमंत्री की योजनाओं व सरकार को बदनाम करने का कार्य पुराना राशन विक्रेता काफी लंबे समय से करता आ रहा था । पुराना राशन विक्रेता कभी तौल कम देता था तो कभी फ्री में आने वाली शक्कर, नमक व चना पूरा ही खा जाता था और बोलता था जो आ रहा वही तो बांटेगा। यह बात जब ग्राम वासियों को पता चली की उनका हक मारा जा रहा है तो ग्राम वासियों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दी जिसके बाद जांच में तथ्य सही पाए गए ।
शासन ने कठोर कार्यवाही करते हुए राशन विक्रेता की कंट्रोल छीनकर निवाड़ी जिले के नए विक्रेता के रूप में लोकेंद्र दांगी को राशन विक्री करने के लिए कंट्रोल दे दी।
लोकेंद्र दांगी ने सरकार के नियमों अनुसार खुले मैदान में इलेक्ट्रॉनिक तराजू से पारदर्शिता के साथ *1 व्यक्ति को 4 किलोग्राम गेंहू, 1 किलोग्राम चावल व एक कार्ड पर 1 किलोग्राम चना, 1 किलोग्राम नमक और अंत्योदय कार्ड वालों को 1 किलोग्राम शक्कर* भी सभी के सामने पारदर्शिता के साथ ग्राम जनौली के ग्राम वासियों को वितरित की।
ग्राम वासी जनौली ने कहा आज तक इतनी पारदर्शिता से व खुले में सही तरीके से कभी भी राशन वितरण नहीं हुआ पर इस बार इतने अच्छे तरीके से नए विक्रेता के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है यह काबिले तारीफ है।
*आज ग्राम पंचायत चकरपुर का राशन वितरण भी पूरी सही तौल व पारदर्शिता के साथ खुले मैदान में आमजनता के बीच किया जायेगा*।
ग्राम वासी समय से पहुंचे।

No comments:

Post a Comment