आप एसबीआई का डेबिट या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है.... - The Sanskar News

Breaking

Friday, September 18, 2020

आप एसबीआई का डेबिट या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है....

       

                      

 एसबीआई बैंक में आज से ATM निकासी में OTP

अगर आप एसबीआई का डेबिट या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है।  अब इसके एटीएम से 10000 रुपये या इससे अधिक की रकम निकालने पर दिन में भी ओटीपी की आवश्यकता होगी। 18 सितंबर से पहले तक रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे इतनी रकम निकालने पर ही ओटीपी की जरूरत होती थी। यह व्यवस्था 18 सितंबर यानी आज से देश भर में लागू हो गई हैं।  बैंक ने अपने सभी ग्राहकों से मोबाइल नंबर अपडेट करवाने को कहा है।

बता दें एटीएम सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 जनवरी, 2020 से एसबीआई एटीएम के माध्यम से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10,000 रुपये निकालने के लिए OTP आधारित नकद निकासी की शुरुआत की थी। अब यह 24 घंटे के लिए लागू हो गई है। OTP का इस्तेमाल ग्राहक बस एक लेनदेन के लिए कर सकते हैं। ग्राहक जब राशि निकालने के लिए एटीएम का सहारा लेंगे तो एटीएम स्क्रीन ओटीपी मांगेगा, वह OTP ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। ओटीपी आधारित नकद निकासी की सुविधा केवल एसबीआई एटीएम में उपलब्ध है।

अब देशभर में SBI के ग्राहकों को 10,000 और इससे ज्यादा निकासी के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, जिसे वह हर बार अपने डेबिट कार्ड पिन के साथ दर्ज करेंगे। पहले यह सुविधा केवल 12 घंटे की थी, लेकिन अब यह सातों दिन 24 घंटे के लिए लागू होगी। इस सुविधा को लागू करने से एसबीआई डेबिट कार्डधारकों को धोखेबाजों, अनधिकृत निकासी, कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग से बचने में मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment