ग्वालियर में कमलनाथ के कई किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी/ विरोध करने आए भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां.. - The Sanskar News

Breaking

Friday, September 18, 2020

ग्वालियर में कमलनाथ के कई किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी/ विरोध करने आए भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां..

ग्वालियर में कमलनाथ  के कई किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी/ विरोध करने आए भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां..


ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। कार्यकर्ता कमलनाथ वापस जाओ के नारे लगा रहे थे। शहर के पड़ाव चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। कई मौकों पर पुलिस को लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा।

कमलनाथ के 7 किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के सभी नियम टूट गए। हजारों की भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कमलनाथ के स्वागत में सड़कों पर दिखी। इसे ग्वालियर में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। रोड शो के बाद कमलनाथ ग्वालियर में महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर गए और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की।  बता दें कि ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर उपचुनाव के लिए पार्टी अपनी रणनीति तैयार कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर पर कहा कि पूरी भाजपा उन्हें रोकने में जुटी हुई है। सभी ने पूरी ताकत लगाई कि वह ग्वालियर न आ सकें, लेकिन उन्हें कोई रोक नहीं सकता।



No comments:

Post a Comment