आधी क्षमता के साथ प्रदेश में जल-पर्यटन पुनः शुरू
कोविड के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी
शिवपुरी, 06 सितम्बर 2020/ कोरोना के कारण प्रतिबंधित जल-पर्यटन गतिविधियों को पर्यटन विभाग द्वारा पुनः आरंभ किया जा रहा है। इस संबंध में प्रदेश के वाटर स्पोर्ट्स से संबंधित अधिकारियों और बोट क्लब के प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग के कारण पर्यटक क्षमता आधी की गई
अतिरिक्त प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जल-पर्यटन में प्रयुक्त होने वाली सभी बोट की पर्यटक क्षमता 50 प्रतिशत घटाकर आधी कर दी गई है। अब स्पीड बोट में 6 पर्यटकों के स्थान पर 3, जल परी बोट में 16 के स्थान पर 8, 12 के स्थान पर 6, पैडल बोट में 4 के स्थान पर 2, 2 के स्थान पर एक, क्रूज बोट पर 60 के स्थान पर 30 और रॉफ्ट बोट पर 8 लोगों के स्थान पर 4 लोगों को ही पर्यटन की अनुमति मिलेगी। इसी तरह उक्त बोट के अलावा अन्य बोटों में भी 50 प्रतिशत क्षमता का ही उपयोग हो सकेगा।
ऑपरेटर और स्टॉफ को देना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म
जल-पर्यटन संचालित करने वाले ऑपरेटर और स्टॉफ मेम्बर यदि कभी-भी कोरोना से संक्रमित होते हैं या लक्षण पाये जाते हैं, तो उन्हें प्रबंधन को तुरंत सूचित करना होगा। इस संबंध में उक्त लोगों से सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरवाया जा रहा है। ऑपरेटर्स से कहा गया है कि वे अपना नियमित मेडिकल परीक्षण करवाते रहें।
ऑपरेटर भरेंगे विजिटर, टूरिस्ट एन्ट्री बुक
ऑपरेटर्स से कहा गया है कि वे विजिटर, टूरिस्ट एन्ट्री बुक में पर्यटक का नाम, कांटेक्ट नम्बर, पता, शारीरिक तापमान और आधार नम्बर नियमित रूप से दर्ज करें। स्टॉफ अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करे और 98 डिग्री फारेनहाइट से अधिक तापमान होने पर पर्यटक को प्रवेश न दिया जाये।
लाइफ जैकेट, बोट, उपकरणों आदि का हर बार होगा सेनेटाइजेशन
लाइफ जैकेट, बोट और हर उपकरण का उपयोग होने के बाद सेनेटाइजेशन होगा। बिना सेनेटाइजेशन के दोबारा इनका उपयोग करने पर कार्यवाही की जायेगी। इसी तरह बोट क्लब परिसर, शौचालय, जैटी आदि का भी नियमित रूप से सेनेटाइजेशन होगा।
बिना मास्क के नहीं मिलेगा प्रवेश
पर्यटकों को पेपरलेस टिकिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं बोट ऑपरेटर और कर्मचारियों को डिस्पोजेबल मास्क और दस्तानों का प्रयोग करना होगा। साबुन या सेनेटाइजर से हाथ लगातार स्वच्छ रखने होंगे। सभी बोट क्लब 2 मीटर की दूरी पर सोशल डिस्टेंसिंग के घेरे बनायेंगे। क्रूज बोट पर डांस की अनुमति नहीं होगी।
समाचार क्रमांक 33/2020 ---00---
समाचार
मध्यप्रदेश को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में चौथा स्थान
शिवपुरी, 06 सितम्बर 2020/ औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगाँव ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2019 में राज्यों की रेंकिंग में देश में मध्यप्रदेश को चौथा स्थान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 के लिये नई दिल्ली में 5 सितम्बर को आयोजित एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने राज्यों की रेंकिंग की घोषणा की। शीर्ष 10 राज्यों में मध्यप्रदेश सहित आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल व गुजरात शामिल हैं।
समाचार क्रमांक 34/2020 ---00---
समाचार
एलोपैथिक एवं आयुष चिकित्सक के पदों की पूर्ति हेतु साक्षात्कार आज
शिवपुरी, 06 सितम्बर 2020/ जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड के लिए एलोपैथिक एवं आयुष चिकित्सक के पदों की पूर्ति हेतु पात्र उम्मीदवार का साक्षत्कार 07 सितम्बर 2020 को दोपहर 03 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी में समिति के समक्ष उपस्थित हो सकते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस चिकित्सक तथा आयुष चिकित्सा अधिकारी के लिए 04-04 पद रहेंगे। उक्त अधिकारियों को 30 सितम्बर 2020 तक के लिए नियुक्त किया जाएगा। समय अवधि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश अनुसार कार्य कुशलता के आधार पर अवधि में वृद्धि भी की जा सकती है। एलोपैथिक चिकित्सक हेतु एमबीबीएस स्नातक एवं आयुष चिकित्सक हेतु आयुष विद्या में स्नातक(बीएएमएस, बीएचएमएस) व्यक्ति पात्र होंगे। वाॅक इन इंटरव्यू में उपस्थित रहने हेतु उम्मीदवारों को कोई यात्रा व्यय भुगतान नहीं किया जाएगा। उक्त पद पूर्ति केवल कोविड-19 के तहत वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों के अधीन एमबीबीएस चिकित्सक हेतु 60 हजार प्रतिमाह नियत मानदेय एवं आयुष चिकित्सक हेतु रूपए 25000 प्रतिमाह मानदेय रहेगा।
No comments:
Post a Comment