डायल-100 ने घर से बिछड़े नाबालिग बच्चे को परिजनो को किया सुपुर्द किया। - The Sanskar News

Breaking

Sunday, September 6, 2020

डायल-100 ने घर से बिछड़े नाबालिग बच्चे को परिजनो को किया सुपुर्द किया।

द संस्कार न्यूज़ 06/09/2020
शिवपुरी -कल दिनांक 05.09.20 को 05ः50 बजे डायल-100 पुलिस कंट्रोल रुम भोपाल से पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी को सूचना प्राप्त हुई की फरियादिया नेहा पनी सीमू निवासी कटरा मोहल्ला का नाबालिग बच्चा घर से दोपहर 03ः00 बजे से लापता है मिल नहीं रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी द्वारा एफआरव्ही-7 को तत्काल मौके पर पहुँचने हेतु आदेशित किया, एफआरव्ही-7 में मौजूद पुलिस स्टाफ आरक्षक प्रदीप कौरव, पवन जाट़ एवं पायलेट आयास खान द्वारा मौके पर पहुंचकर कॉलर से से गुम बालक के बारे मे सूचना एकत्रित कर परिजनों को साथ में लेकर आसपास कॉलोनियों में तलाश किया, एफआरव्ही पुलिस स्टाफ द्वारा परिजनों को साथ में लेकर सार्वजनिक रुप से घोषणा करवाई, तलाश करने पर इंन्द्रा कोलोनी में एक बच्चा लगभग 4-5 साल का थोड़ा आगे लावारिस अवस्था में रोता हुए घूम रहा था, जिसे एफआरव्ही-7 स्टाफ द्वारा बच्चे को नजदीक से जाकर देखा तो उक्त बच्चा वही गुम बच्चा निकला। बच्चे को शांत कराकर परिजनों से तस्दीक करने सही पाया जाने पर परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment