फैशन व मॉडल वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने सीखे पर्सनालिटी टिप्स। - The Sanskar News

Breaking

Sunday, September 6, 2020

फैशन व मॉडल वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने सीखे पर्सनालिटी टिप्स।

 द संस्कार न्यूज़ 7 सितंबर 2020

शिवपुरी। फैशन ग्रूमिंग वर्कशॉप की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को साप्ताहिक क्लास का आयोजन ओमकार इवेंट के सौजन्य से कमलागंज स्थित कैरियर ग्लो सेंटर पर आयोजित किया गया। जिसमें हमे अपनी पर्सनलिटी के आधर पर ड्रेस चयन कैसे करना यह ग्रूमिंग टिप्स मेडम एकता शर्मा द्वारा बताया गया ।  साथ प्रतिभागियों ने रैंप वॉक व डांस की प्रैक्टिस भी की प्रतिभागियों में समीर खान, आर्यन सिंह, राजवीर राठौर, अभिषेक म्हदुले, सम्यक जैन, शिवम राठौड़, मोनू नामदेव( डांस कोरियोग्राफर)
बिंदु जाट, शालिनी तिवारी, मुस्कान राजपूत, अनन्या पुरोहित, शिवानी लहरिया, तानिया जाफरी वर्कशॉप में शिवपुरी फैशन आइकॉन 2021 की तैयारी करबाई जा रही है। साथ ही फ्री सेमिनार में मोटिवेशनल व हेल्थ इम्युनिटी के साथ योग मेडिटेशन भी निःशुल्क क्लास दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment