न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी। मां भगवान का रूप होती है, मगर जब वही मां अपने बच्चे को मरने के लिए फेंक दे तो उसे क्या कहेंगे? ऐसा ही मामला पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम परिच्छा में आया जहां सड़क किनारे जन्म के बाद ही किसी कलयुगी मां ने अपनी नवजात लाडो फेंक दिया था। आने जाने वाले ग्रामीणों ने झाड़ियों में बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो पास जाकर देखा तो पाया कि एक नवजात शिशु रोे रहा है और उसके शरीर को चीटियां खा रही थी। बच्ची की किस्मत अच्छी थी कि उसके ऊपर किसी जानवर की नजर नहीं पड़ी थीं। बच्ची की एक झलक पाने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उसके उमड़ पड़ा। बच्चे को फेंके जाने पर ग्रामीण तरह-तरह की बात कह रहें हैं। लावारिश शिशु फेंके जाने की सूचना पाकर पोहरी थाना प्रभारी पूनम सविता मौके पर पहुंची और तुरंत बच्ची को इलाज पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां बच्ची का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। इसके बाद बच्ची को शिवपुरी अस्पताल रैफर कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment