स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत के माध्यम से 38 प्रकरणों का सफल निराकरण । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, September 27, 2020

स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत के माध्यम से 38 प्रकरणों का सफल निराकरण ।

द संस्कार न्यूज़ 27/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ

शिवपुरी- म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवपुरी श्री अमनीश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में तथा विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अधिकारी लोक अदालत श्री अरूण कमार वर्मा के निर्देशन में गतदिवस जिला शिवपुरी एवं तहसील न्यायालयों करैरा, पिछोर, कोलारस, पोहरी एवं खनियाधाना में स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया।
अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु जिला एवं तहसील न्यायालयों में कुल 12 खण्डपीठों का गठन किया गया। वर्तमान में कोरोना महामारी के फैलाव को ध्यान में रखते हुये प्रकरणों की सुनवाई हेतु गठित खण्डपीठों में प्रकरणों की सुनवाई ऑनलाईन माध्यम से यथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, दूरसंचार आदि के द्वारा की गई तथा कुल 38 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर कुल 116 पक्षकारों को लाभांवित किया गया तथा 54 लाख 8 हजार 914 रूपये की अवार्ड राशि पारित की गई। इस दौरान लोक अदालत में शासन तथा वरिष्ठ न्यायालयों द्वारा प्रसारित दिशा-निर्देशों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया गया।  
स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों में मोटर दुर्घटना क्लेमके 16 प्रकरणों में 24 लाख 22 हजार रूपए, चैक वाउन्स के 02 प्रकरणों में 3 लाख 70 हजार रूपए, सिविल के 02 प्रकरणों में 22 लाख रूपए, विद्युत देयक के 5 प्रकरण में 4 लाख 16 हजार 914 रूपए की अवार्ड राशि पारित की गई तथा आपराधिक शमनीय के 13 प्रकरणों का भी निराकरण किया गया।

No comments:

Post a Comment