द संस्कार न्यूज़ 22/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजनान्तर्गत हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तर से सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खातों में किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में रखा गया है। इसी प्रकार उक्त कार्यक्रम जिले के जनपद पंचायत एवं नगर पालिका स्तर पर भी आयोजित होंगे।
जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर श्री एच.पी.वर्मा ने जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अनुग्रह सहायता राशि कार्यक्रम का आयोजन किया जाए एवं कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण हेतु टी.व्ही. स्क्रीन की व्यवस्था तथा प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए हितग्राहियों की उपस्थिति, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण, बैनर, बैकडॉप एवं होर्डिग्स, टी.व्ही. स्क्रीन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाए।
No comments:
Post a Comment