
दा संस्कार न्यूज़ 30 सितंबर 2020
चुनाव आयोग ने 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों और बिहार की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा र दी है जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानों का दौर शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर वोटिंग 3 नवंबर को होगी जबकि 10 नवबंर को नतीजे आएंगे. सूबे में उपचुनाव रोचक होने वाला है. इसलिए सबकी नजर इस उपचुनाव पर है.
3 नवम्बर को..
लोकतंत्र के हत्यारों को
किसानों के कर्ज माफी को रोकने के गुनाहगारों को,
कोरोना में झोंककर
कई घरों की रोशनी छीनने वालो को,
अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण रोकने वालों को,
दलबदलू सौदेबाज़ों को,
जनता का मिलेगा जवाब..
होगा एक-एक पापों का हिसाब।
प्रदेश की जनता लेगी…
No comments:
Post a Comment