'हनुमान भक्त कमलनाथ को मिला वरदान', कांग्रेस ने बताई ये वजह, भाजपा पर किया वार - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, September 30, 2020

'हनुमान भक्त कमलनाथ को मिला वरदान', कांग्रेस ने बताई ये वजह, भाजपा पर किया वार




madhya pradesh  by poll
देश

दा संस्कार न्यूज़ 30 सितंबर 2020


चुनाव आयोग ने 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों और बिहार की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा र दी है जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानों का दौर शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश में उपचुनाव  को लेकर वोटिंग 3 नवंबर को होगी जबकि 10 नवबंर को नतीजे आएंगे. सूबे में उपचुनाव रोचक होने वाला है. इसलिए सबकी नजर इस उपचुनाव पर है.

कांग्रेस का कहना है कि मुकाबला 15 महीने की सरकार और 15 साल की सरकार के बीच है. सूबे के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि इस उपचुनाव के बाद एक बार फिर कमलनाथ की सरकार आएगी. उपचुनाव की घोषणा के बाद जीतू पटवारी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हनुमान भक्त कमलनाथ को मिला वरदान….आज मंगलवार दिनांक 29 सितंबर को चुनाव की घोषणा हुई, मंगलवार दिनांक 3 नवंबर को वोटिंग होगी और मंगलवार दिनांक 10 नवंबर को काउंटिंग होगी… हनुमान लला की जय…
अन्य ट्वीट: जीतू पटवारी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश वालों, जीतेगा वही जिसमे है दम…बेंगलोर भाग जाए उसे क्यों चुने हम ? एक और ट्वीट उन्होंने कविता के रूप में किया है…

3 नवम्बर को..

लोकतंत्र के हत्यारों को

किसानों के कर्ज माफी को रोकने के गुनाहगारों को,

कोरोना में झोंककर

कई घरों की रोशनी छीनने वालो को,

अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण रोकने वालों को,

दलबदलू सौदेबाज़ों को,

जनता का मिलेगा जवाब..

होगा एक-एक पापों का हिसाब।

प्रदेश की जनता लेगी…

54 विस सीटों के लिए तीन नवंबर को वोटिंग: निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, नगालैंड, ओड़िशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की 54 विधानसभा सीटों पर तीन नंवबर को मतदान होगा. वहीं, बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को वोट डाले जायेंगे. सभी सीटों के नतीजे 10 नवंबर को आयेंगे. असम, केरल, तमिलनाडु और बंगाल की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान नहीं किया गया है. चुनाव आयोग का कहना है कि इन राज्यों में कुछ मुश्किलें हैं, इसलिए मौजूदा स्थिति में उपचुनाव नहीं करवाने का फैसला लिया गया.

No comments:

Post a Comment