न्यूज़ बाय दीपक शाक्य
शिवपुरी-, भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बाल शक्ति पुरस्कार प्रदाय किया जाता है। बच्चों के विकास, सुरक्षा तथा कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले तथा संस्थाओं को बाल कल्याण पुरस्कार 2021 मे प्रदाय किए जाना है। पुरस्कार की मार्गदर्शि्क तथा आवेदन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश भारत सरकार की वेबसाइट http://www.nca.wcd.nic.in पर देखी जा सकती है। आनलाईन आवेदन की अंतिथि तिथि 15 सितम्बर 2020 है।
बाल शक्ति पुरस्कार 2021 के लिए आयु 5 से 18 वर्ष (31.8.2020 तक), नवाचार, शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति, समाजसेवा एवं बहादुरी में सर्वोत्तम उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। बाल कल्याण पुरस्कार (व्यक्तिगत) बच्चों के कल्याण के क्षेत्र में 7 वर्षों से कार्यरत, बाल कल्याण पुरस्कार (संस्थागत) हेतु बाल संरक्षण, बाल कल्याण, बाल विकास के क्षेत्र में दस वर्षों में सकारात्मक प्रभाव एवं कार्य करने वालों द्वारा आनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment