शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी गया ट्रैक्टर एवं ट्राली की बरामद किया गया । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, September 15, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी गया ट्रैक्टर एवं ट्राली की बरामद किया गया ।

द संस्कार न्यूज 15/09/2020
                           न्यूज़ बाय दीपक शाक्य
 शिवपुरी -फरियादी गौरव पुत्र सुरेश गिरी गोस्वामी उम्र 30 साल निवासी ग्राम लुधावली द्वारा थाना कोतवाली आकर सूचना दी कि, घटना दिनांक 11.09.20 को रोज शाम की तरह में अपना महिंद्रा लाल रंग का ट्रैक्टर एवं ट्राली शिवपुरी हार्डवेयर झांसी तिराहे के सामने खड़ा करके चला गया था, जब सुबह दिनांक 12.09.20 के 06ः00 बजे ड्रायवर देवेन्द्र पाल द्वारा मुझे बतााया कि आपका ट्रेक्टर और ट्राली वहां नहीं है, काई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। फरियादी द्वारा वहां पहुंचकर देखा तो ट्रेक्टर और ट्राली वहां नहीं थे, आस-पास के कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए गए तो पता चला कि उक्त ट्रेक्टर और ट्राली को कोई अज्ञात चोर कोलारस तरफ ले गया है। उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 352/20 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी और ट्रेक्टर और ट्राली की तलाश शुरू की गई। थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव द्वारा मामले में अपना मुखबिर तंत्र स्थापित किया और चोरी गए ट्रेक्टर और ट्राली की जानकारी मिलने पर तत्काल थाने को सूचित करने की हिदायत दी। 

थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को सूचना मिली कि ग्राम मनीपुरा,थाना कोलारस में आम रास्ते में एक महिन्द्रा ट्रेक्टर लाल कलर का और ट्राली लावारिस अवस्था में खड़ी हुई है, सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर एक महिन्द्रा ट्रेक्टर लाल कलर का और ट्राली लावारिस अवस्था में खड़ा पाया, जिसके ट्रेक्टर के इंजन नंबर और चेसिस नंबर का मिलान करने पर वह थाने के उपरोक्त अपराध में चोरी होना पाया गया, जिसे मौके से विधिवत बरामद किया गया। उक्त अपराध में अज्ञात आरोपी की तलाश अभी जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि. अनुपम मिश्रा, प्रआर. अमृतलाल, आर. रघुवीर और नरेश की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment