न्यूज़ बाय दीपक शाक्य
शिवपुरी- थाना प्रभारी करैरा निरी. मनीष शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फतेहपुर गांव के तिराहे एवं खड़ीचा रोड़ केंजर डेरा के पास में दोनों स्थानों पर एक-एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये कोई घटना घटित करने की नियत से घूम रहे हंै, सूचना पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो पुलिस टीमों को मुखबिर के बताये स्थानों पर दबिश हेतु रवाना किया गया, पहली पुलिस टीम द्वारा फतेहपुर गांव के तिराहे के पास पहुंचकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिए का एक व्यक्ति दिखा, जो पुलिस को देखकर बगलें झांकने लगा, जैसे ही पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसकी घेराबंदी कर दबोचकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड मिला, जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी नरेन्द्र पुत्र राजाराम परिहार निवासी ग्राम ढकुरई करैरा को गिरफ्तार किया गया, इसी प्रकार दूसरी पुलिस टीम द्वारा खड़ीचा रोड़ केंजर डेरा के पास दबिश देकर आरोपी हरजेन्द्र पुत्र रघुवीर रावत को 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के विधिवत गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध प्रथक-प्रथक से आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment