शिवपुरी पुलिस द्वारा नाबालिक पीड़िता के दुष्कर्म के आरोपियों को किया गिरफ्तार. - The Sanskar News

Breaking

Saturday, September 19, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा नाबालिक पीड़िता के दुष्कर्म के आरोपियों को किया गिरफ्तार.



शिवपुरी पुलिस द्वारा नाबालिक पीड़िता के दुष्कर्म के आरोपियों को किया गिरफ्तार.  

घटना दिनांक को नाबालिक पीड़िता निवासी ग्राम इमलाबदी ने चुक्खी यादव, राजभान यादव,राजकुमार जाटव एवं कल्ली आदिवासी के द्वारा अपहरण कर राजभान यादव के खेत में ले जाकर चुक्खी उर्फ बखर सिंह पुत्र सुरेश यादव द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म करने की रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना इंदार में अपराध क्रमांक 172/20 धारा 363, 376 डी आईपीसी एवं 3/4 पोक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह खबर एवं एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में उक्त अपराध के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, आज दिनांक 19.09.20 को मुखबिर सूचना पर आरोपीगण चुक्खी उर्फ बखर सिंह पुत्र सुरेश यादव उम्र 20 साल, राजभान पुत्र लल्लीराम यादव उम्र 28 साल,भागीरथ उर्फ कल्ली पुत्र सोमा आदिवासी उम्र 26 साल, राजकुमार उर्फ हऊआ पुत्र हल्के जाटव उम्र 19 साल निवासीगण ग्राम इमलावदी को उनके घर ग्राम से दबिश देकर  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इंदार निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, उनि शिखा तिवारी थाना कोलारस एवं आरक्षक रणवीर सिंह, दीपक तोमर, महेश सिंह, रवि शर्मा तथा दिग्विजय सिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment