विद्युत कनेक्शन में भार वृद्धि एवं कमी हेतु यहां करे ऑनलाइन आवेदन . - The Sanskar News

Breaking

Thursday, September 3, 2020

विद्युत कनेक्शन में भार वृद्धि एवं कमी हेतु यहां करे ऑनलाइन आवेदन .

विद्युत कनेक्शन में भार वृद्धि एवं कमी हेतु यहां करे ऑनलाइन आवेदन .

September 03, 2020

शिवपुरी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में अब बिजली उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन के साथ-साथ कनेक्शन के भार में वृद्धि एवं कमी के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

यदि आपको बिजली कनेक्शन के भार में वृद्धि अथवा कमी कराना है तो फटाफट बिजली कंपनी के portal.mpcz.in/UPAYAppपर जाइए और ऑनलाइन आवेदन करें। यह व्यवस्था एक सितंबर से लागू हो गई है।

कंपनी ने कहा है कि पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वितरण केंद्रजोन कार्यालय में यदि ग्रामीण क्षेत्र से कोई व्यक्ति नवीन बिजली कनेक्शन अथवा कनेक्शन में भार वृद्धिध्कमी के लिए ऑफलाइन आवेदन लेकर आता है तो संबंधित बितरण  केन्द्रजोन
प्रभारी  सम्बंधित व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराते हुए ऑनलाइन माध्यम से नवीन प्रक्रिया UPAY App  अथवा कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in के माध्यम से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।


   आशीष भार्गव
ब्यूरो चीफ संस्कार न्यूज़
8878 4340 52

No comments:

Post a Comment