जीतू पटवारी की मध्य प्रदेश सरकार को धमकी- ‘यह सरकार 42 दिन की, सिलावट 8 दिन के मंत्री, गुड्‌डू की चक्की बहुत बारीकी से आटा पीसती है. - The Sanskar News

Breaking

Thursday, September 3, 2020

जीतू पटवारी की मध्य प्रदेश सरकार को धमकी- ‘यह सरकार 42 दिन की, सिलावट 8 दिन के मंत्री, गुड्‌डू की चक्की बहुत बारीकी से आटा पीसती है.

जीतू पटवारी की मध्य प्रदेश सरकार को धमकी- ‘यह सरकार 42 दिन की, सिलावट 8 दिन के मंत्री, गुड्‌डू की चक्की बहुत बारीकी से आटा पीसती है.

posted on Sep. 03, 2020

सांवेर  में मंगलवार को प्रेमचंद गुड्‌डू के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर सोशल डिस्टेंसिंग टूटने और भीड़ जमा करने के मामले में पुलिस कार्रवाई का गुरुवार को कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया। गुस्साए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मैं पुलिस-प्रशासन को चेताना चाहता हूं कि समय बदलने वाला है। यह सरकार 42 दिन की और है। सिलावट 7 से 8 दिन के और मंत्री बचे हैं। जिस-जिस अधिकारी कर्मचारी ने अपना दायित्व का सही तरीके से नहीं निभाया। भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया, वे याद रखें, मैं तो थोड़ा सरल आदमी हूं, लेकिन प्रेमचंद गुड्‌डू की चक्की बहुत बारीकी आटा पीसती है। यह बात याद रखना, आगे से यह गलती ना हो। पुलिस ने धारा 188, 269 और 270 के तहत मास्क नहीं लगाने, बिना अनुमति बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करने पर 34 कांग्रेस नेताओं पर नामजद कार्रवाई की है।  मंत्री पटवारी ने कहा कि तुलसी सिलावट के लिए भाजपा का संगठन क्यों काम करे। भाजपा को वोट देने वाले इनकी मदद क्यों करें। तुलसी सिलावट में थोड़ा-सा भी पानी बचा हाे तो आपकी सरकार है और आप मंत्री हो, सांवेर के किसानों को 40 हजार रुपए हेक्टेयर मुआवजा दिलवाओ। तब हम मानेंगे कि आप मंत्री हो। जिस प्रकार से आपने अपने स्वार्थ के लिए वोट को बेचा। किसान के लिए क्या किया। कमलनाथ सरकार ने किसानों के बिजली बिल कम किए थे। अब जो बढ़े हुए बिल आए हैं उन्हें माफ करवाओ। तब हम मानेंगे कि जो आपने वोट बेचा है उसका थोड़ा मर्म है आप में।
पटवारी ने कहा कि भाजपा के लोग बड़े-बड़े आयोजन करते हैं। मुख्यमंत्री आए थे तो कई लोगों का खाना हुआ। प्रशासन हाथ बांध कर नौकरों की तरह खड़ा रहा। टीआई और पुलिस हाथ बांधकर नौकर और कार्यकर्ताओं की तरह खड़े रहे। दूसरी ओर राष्ट्रपति की श्रद्धांजलि सभा में आपने 40 कांग्रेसियों पर मुकदमे दर्ज कर लिए। 50 लोगों के और नाम लिख दिए। कांग्रेस पार्टी यह सहन नहीं करेगी।

No comments:

Post a Comment