इस बदमाश पर 10 से ज्यादा लूट चोरी मारपीट के मुकदमे कायम है। आज यह शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे तब चढा जब वह करीब 60 लीटर कच्ची शराब बेचने के लिए जा रहा था करेरा पुलिस ने आरोपी इंसाफ नट को गिरफ्तार कर 34(2 )आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर लिया है अन्य अपराधों में भी इस अपराधी की गिरफ्तारी की है।
इसके साथ ही आज आना करेरा पुलिस ने शातिर लुटेरा इंसाफ नट को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
No comments:
Post a Comment