करेरा पुलिस ने शातिर लुटेरा इंसाफ नट को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, August 18, 2020

करेरा पुलिस ने शातिर लुटेरा इंसाफ नट को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई

इसके साथ ही आज आना करेरा पुलिस ने शातिर लुटेरा इंसाफ नट को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
 इस बदमाश पर 10 से ज्यादा लूट चोरी मारपीट के मुकदमे कायम है। आज यह शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे तब चढा जब वह करीब 60 लीटर कच्ची शराब बेचने के लिए जा रहा था करेरा पुलिस ने आरोपी इंसाफ नट को गिरफ्तार कर 34(2 )आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर लिया है अन्य अपराधों में भी इस अपराधी की गिरफ्तारी की है।

No comments:

Post a Comment