चोरियों की वारदात कर रहे चोरों को धर दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, August 18, 2020

चोरियों की वारदात कर रहे चोरों को धर दबोचा

पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अविनाश शर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र कवर के दिशा निर्देशन और एसडीओपी करेरा श्री जीडी शर्मा के निर्देशन में थाना करेरा पुलिस ने क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदात कर रहे चोरों को धर दबोचा है।
 दिनांक 17 8 2020 फरियादी रमेश प्रजापति निवासी करेरा ने रिपोर्ट की कि उनके डंपर से किसी ने दो बैटरी चोरी कर ली है तथा स्वदीप शर्मा इसरार खान और सबबन खान की भी कुल 6 बैटरीया चोरी हो गई है उपरोक्त सूचना पर से थाना करैरा में अपराध क्रमांक 464/ 20 धारा 379 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया गया था इसी प्रकार दिनांक 17 8 2020 को ही श्री राजेश गोयल ने रिपोर्ट की थी कि उनके होटल मानसरोवर से कोई अज्ञात चोर वीडियोकॉन कंपनी की एक एलईडी तथा एचपी कंपनी का एक सिलेंडर चुरा ले गए हैं तथा उन्हीं चोरों ने श्री राजेंद्र गुप्ता के घर से एक खाली सिलेंडर चोरी कर लिया है। उपरोक्त सूचना पर से थाना करेरा में अपराध क्रमांक 465 / 2020 धारा 379 भारतीय दंड विधान का पंजीबद्ध किया गया। उपरोक्त अपराधों की पता राशि के लिए टीआई करेरा श्री मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना करेरा की टीम ने खोजबीन करना शुरू कर दिया जिस पर से सूचना मिलने पर टीम में कस्बा करेरा के शातिर चोर दीपा उर्फ दीपक जोशी को दबोच लिया और उसके कब्जे से 4 बैटरी और एक सिलेंडर जप्त किया और साथ ही इसके दूसरे साथी दीपक कुशवाह को भी दबोच कर उससे 2 बैटरी एक सिलेंडर एक एलईडी बरामद की गई उपरोक्त घटना काफी समय से कस्बा करेरा में इन चोरों के द्वारा घठित की जा रही थी। करेरा टीम को चोरी की वारदातें पता करने में बड़ी कामयाबी मिली है। उपरोक्त पतारसी और बरामदगी करने में उप निरीक्षक आदित्य राजावत सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र यादव आरक्षक प्रहलाद यादव, सोनू पांडे, अभय राज, देवेश तोमर ,संदीप, दीपक ,अनिल ,अमित आदि का विशेष योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment