जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को दबोचकर 6040 रू की नगदी की जप्त - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, August 19, 2020

जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को दबोचकर 6040 रू की नगदी की जप्त

शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को दबोचकर 6040 रू की नगदी की जप्त
 
थाना प्रभारी तेंदुआ उनि केएन शर्मा को थाना क्षेत्र में जुआ संचालित होने की सूचना मिली, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी तेंदुआ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा ललित धाकड़ की दुकान के पास ग्राम खरई में पहुंचकर पाया कि कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम 1. ओमप्रकाश पुत्र रघुवीर कडेरा उम्र 28 साल 2. ललित पत्र महेश धाकड़ उम्र 26 साल निवासीगण खरई, 3. मोकम पुत्र मानसिंह रावत उम्र 45 साल निवासी ग्राम खैराना 4. सिमरन उर्फ सुल्ली पुत्र बनवारी नाई उम्र 40 साल निवासी ग्राम खरई , 5. बंटी पुत्र हरगोविंद धाकड़ उम्र 21 साल निवासी ग्राम खरई का होना बताया, जिनके कब्जे से 6040 रू की नगदी जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment