- मेरठ में जीजा-साले ने युवती को ब्लेड से काटा, हालत गंभीर
- किठौर के खादर इलाके में ऑनर किलिंग की कोशिश
विस्तार
मेरठ के किठौर थानाक्षेत्र के खादर इलाके में महमूदपुर गढ़ी के जंगल में गंगनहर के पास एक युवती को उसके भाई और जीजा ने जान से मारने का प्रयास किया। धारदार हथियार से युवती पर हमला किया गया। उसको गंगनहर में फेंकने की कोशिश की गई। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार हापुड़ की रहने वाली एक युवती का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।
आरोप है कि जीजा साले ने युवती के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। युवती ने शोर मचा दिया था। जिस पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। जिस पर जीजा साले युवती को छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची किठौर पुलिस ने घायल युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। युवती ने अपने भाई और जीजा के खिलाफ बयान दिए। उसी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
सीओ किठौर देवेश सिंह के अनुसार युवती ने अपने बयान में अपने जीजा और भाई पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। युवती हापुड़ की रहने वाली है। जहां पर एक युवक से युवती का प्रेम प्रसंग चलना बताया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment