सट्टा किंग खचेरारा सहित 4 आरोपियों को दबोचकर 8130 रू की नगदी की जप्त - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, August 18, 2020

सट्टा किंग खचेरारा सहित 4 आरोपियों को दबोचकर 8130 रू की नगदी की जप्त

प्रेस नोट            दिनांकः- 18.08.20

*शिवपुरी पुलिस द्वारा सट्टा खेलते हुए 4 आरोपियों को दबोचकर 8130 रू की नगदी की जप्त*

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में थाना फिजिकल द्वारा 4 लोगों सट्टा खेलते हुए दबोचकर उनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी फिजिकल उनि. रुपेश शर्मा को थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई, थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा एसडीओपी शिवपुरी श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन पुलिस टीम को मुखबिर सूचना पर रवाना किया। पुलिस टीम को कोलियों के मंदिर के पास घोसीपुरा शिवपुरी में 4 लोग सट्टा पर्ची काटते व लगाते हुए दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिस करने लगे, जिन्हे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम जुगल उर्फ खचेरा पुत्र चिमनलाल राठौर उम्र 40 साल , नरेंद्र पुत्र लक्ष्मी नारायण राठौर उम्र 30 साल, नरेंद्र उर्फ घोड़ा पुत्र मदनलाल धानुक उम्र 35 साल निवासीगण घोसीपुरा कमलागंज,गिर्राज पुत्र बेजू रजक उम्र 28 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी काली माता मंदिर के पास का होना बताया जिनके  कब्जे से 8130 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment