आत्मनिर्भरता की ओर दीपेन्द्र ने बढ़ाए कदम (कहानी सच्ची है) - The Sanskar News

Breaking

Thursday, August 20, 2020

आत्मनिर्भरता की ओर दीपेन्द्र ने बढ़ाए कदम (कहानी सच्ची है)

आत्मनिर्भरता की ओर दीपेन्द्र ने बढ़ाए कदम (कहानी सच्ची है)
-
शिवपुरी | 20-अगस्त-2020
     कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस दौरान प्रतिदिन मजदूरी पर काम करने वाले, हाथ ठेला वाले श्रमिकों को विशेष हानि हुई क्योंकि उनका कामधंधा बंद हो गया। ऐसे में देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और अपना रोजगार शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत हितग्राहियों को 10 हजार रुपए का ब्याज मुक्त कार्यशील पूंजी ऋण दिया जा रहा है। इसी योजना से लाभान्वित होकर दीपेंद्र ने भी आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है।
     शिवपुरी जिले के महल कॉलोनी निवासी दीपेंद्र परिहार पानीपुरी का ठेला लगाते हैं। दीपेंद्र ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनका काम बंद हो गया और बाजार से उधारी लेकर परिवार का भरण-पोषण करना पढ़ रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना से उन्होंने फिर से अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही समाचार पत्र और अन्य माध्यमों से इस योजना की जानकारी मिली, तब उन्होंने नगर पालिका कार्यालय में संपर्क किया। जहां उन्हें योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें योजना के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 10 हजार रुपए का ऋण मिला है, जिससे अपना पानीपुरी का व्यवसाय शुरू कर दिया है। अब वह प्रतिदिन अपना ठेला लगा रहे हैं और पहले के बराबर नहीं, लेकिन ठीक-ठाक आय भी हो रही है जिससे वह किसी से कर्जा लिए बिना परिवार का भरण-पोषण कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद भी दिया है।
(प्रियंका शर्मा)
सहायक संचालक

No comments:

Post a Comment