मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता योजनान्‍तर्गत 22 आवेदन स्‍वीकृत - The Sanskar News

Breaking

Thursday, August 20, 2020

मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता योजनान्‍तर्गत 22 आवेदन स्‍वीकृत

मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता योजनान्‍तर्गत 22 आवेदन स्‍वीकृत
-
अशोकनगर | 20-अगस्त-2020
कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा द्वारा मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता योजनान्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2020-21 में जिले की जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों से प्राप्‍त आवेदनों में से 22 आवेदनों में योजनान्‍तर्गत कल्‍याणियों को लाभान्वित किये जाने हेतु स्‍वीकृति प्रदान की गई है।  उक्‍ताशय की जानकारी देते हुए प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्‍या एवं नि:शक्‍त कल्‍याण श्री देवेन्‍द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जारी स्‍वीकृति के तहत मुख्‍यमंत्री कल्‍याण विवाह सहायता योजनान्‍तर्गत कल्‍याणी के विवाह उपरांत 02 लाख रूपये की राशि का प्रावधान है। योजनान्‍तर्गत जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों से प्राप्‍त 27 आवेदनों में से शासन द्वारा गठित समिति द्वारा जांच परीक्षण उपरांत 01 आवेदन अपात्र तथा 04 आवेदनों को दस्‍तावेजों की पूर्ति हेतु जनपद पंचायतों को भेजा गया एवं 22 आवेदनों में संबंधित कल्‍याणियों को लाभान्वित किये जाने की अनुशंसा की गई।

No comments:

Post a Comment