थाना प्रभारी खनियाधाना निरी आलोक सिंह भदोरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चमरउआ मजरा के में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने हेतु लेकर जा रहा है । सूचना पर से थाना प्रभारी खनियाधाना ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति संदिग्ध खड़ा दिखा, पुलिस टीम को शक होने पर तत्काल घेराबंदी कर दबोचकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेश पुत्र हरगोविंद लोधी उम्र 27 साल निवासी चमरउआ मजरा डगरिया खनियाधाना का होना बताया, जिसके कब्जे से 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब कीमती करीब 6000 रू. विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Monday, August 24, 2020

Home
Unlabelled
दिनांकः-24.08.2020** शिवपुरी पुलिस द्वारा 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा।*
दिनांकः-24.08.2020** शिवपुरी पुलिस द्वारा 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा।*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment