*शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध रेत का उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी,1 डम्फर और 1 मोटरसायकल की जप्त* - The Sanskar News

Breaking

Monday, August 24, 2020

*शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध रेत का उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी,1 डम्फर और 1 मोटरसायकल की जप्त*

               

      दिनांक 24.08.2020    
         शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध रेत का उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी,1 डम्फर और 1 मोटरसायकल की जप्त*पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा सभी थाना प्रभारियो को रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिसके परिणामस्वरुप आज दिनांक को थाना सीहोर ने अबैध रेत का उत्खनन करते हुये 1 जेसीबी, 1 डम्फर एवं 1 मोटरसायकल जप्त की गई।दिनांक 23-24.08.20 की दरमियानी रात्रि में थाना प्रभारी सीहोर उनि. राजवीर सिंह गुर्जर को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम काली पहाड़ी के नाले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर से थाना प्रभारी सीहोर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर दबिश दी, दबिश के दौरान एक जेसीबी , 1 रेत से भरा डम्फर एवं एक प्लेटिना बिना नंबर की मौके से विधिवत बरामद की गई,  आरोपी जेसीबी चालक जगदीश पुत्र हल्केराम कुशवाह उम्र 30 साल निवासी दुहाई दरवाजा नरवर एवं डम्फर चालक संदीप पुत्र सरमन पाल उम्र 24 साल निवासी मड़ीखेड़ा थाना सतनवाड़ा को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना सीहोर में अपराध क्रमांक धारा 379, 414 भादवि का पंजीबद्ध कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय में जेआर पर पेश किया गया।उक्त कार्यवीही मे उनि राजवीर सिंह गुर्जर, प्रआर. कप्तान सिंह, आर. दीपक राठौर, दीपक मांझी, बृजबिहारी जाट, पवन पुरी एवं आरक्षक चालक सुशील जाट की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment