दिनांक24.08.2020* शिवपुरी पुलिस द्वारा रेत एवं डस्ट का अवैध रूप से परिवहन करते हुए 8 डम्फर किए जप्त* - The Sanskar News

Breaking

Monday, August 24, 2020

दिनांक24.08.2020* शिवपुरी पुलिस द्वारा रेत एवं डस्ट का अवैध रूप से परिवहन करते हुए 8 डम्फर किए जप्त*

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा सभी थाना प्रभारियो को रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिसके परिणामस्वरुप आज दिनांक को थाना अमोला ने अबैध रेत का उत्खनन करते हुये 8 डम्फर जप्त किए गए।

दिनांक 24.08.20 को थाना प्रभारी अमोला उनि. रविंद्र सिंह सिकरवार द्वारा सिरसौद चौराहे पर चेकिंग के दौरान रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डस्ट एवं रेत से भरे हुए 8 डम्फर, एमपी 07 एचबी 4822, एमपी 33 एच 1482,  एमपी 07 एचबी 4831, एमपी 33 एच 2237, एमपी 07 जीए 5745, एमपी 07 जीए 5286, एमपी 07 जीए 4395 एवं एमपी 07 एचबी 3214 को विधिवत जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़े करवाए गए, बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु माइनिंग कार्यालय को सूचना दी गई।

No comments:

Post a Comment