
दा संस्कार न्यूज़
भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून एक्टिव हो गया है। राजधानी भोपाल की बात करें तो तड़के सुबह शुरु हुई रिमझिम बारिश सोमवार को मौसम सुहाना कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि पूरे एमपी में बन रहे दो सिस्टम एक्टिव होने से मौसम बदल गया है। आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश भर में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।
वहीं इस बार विभाग की मानें तो पूरे मध्य प्रदेश में ही अब तक औसत से कम बारिश हुई है। इससे भोपाल सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। फिर भी बादल छाने और रिमझिम बारिश से थोड़ी राहत भोपाल के लोगों ने ली है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाली 19 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है।
No comments:
Post a Comment