180000 रू की स्मैक के साथ दो आरोपियों को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Monday, August 17, 2020

180000 रू की स्मैक के साथ दो आरोपियों को दबोचा

प्रेस नोट        दिनांक- 17.08.20

*]थाना कोतवाली द्वारा 180000 रू की स्मैक के साथ दो आरोपियों को दबोचा*

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ रखने एवं बेचने बाले व्यक्तियो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, जिसके तहत थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा 18 ग्राम स्मैक कीमत करीब 180000 रू की के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पुराने टोल टैक्स के पास दो व्यक्ति स्प्लेण्डर मोटरसायगल से स्मैक बेचने के लिए आये हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं, थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को उनि. सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर देखा तो दो व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिए के जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर दबोचकर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम सतवंत उर्फ कालू पुत्र उम्मेद सिंह रावत उम्र 22 साल एवं गजेन्द्र पुत्र जसवंत रावत निवासीगण ष्याउ थाना करैया जिला ग्वालियर का होना बताया बाद आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 18 ग्राम 180000 रू एवं एक स्प्लेण्डर मोटरसायकल विधिवत  जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment