बुंदेलखंड: जब हैंडपंप से निकलने लगी शराब, और फिर… - The Sanskar News

Breaking

Monday, August 17, 2020

बुंदेलखंड: जब हैंडपंप से निकलने लगी शराब, और फिर…

बुन्देलखंड

बुंदेलखंड: जब हैंडपंप से निकलने लगी शराब, और फिर…

ललितपुर। यदि यह कहा जाए कि बुन्देलखंड में हैंडपम्प से पानी की जगह शराब निकल रही है तो यह गलत नहीं होगा। इसका उदाहरण उस समय नजर जब ललितपुर में आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने शराब के अड्डे पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने हैंडपम्प से पानी की जगह शराब निकलते देखी। यह देख वह सकते में आ गए।
बताते चलें कि ललितपुर जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब के गढ़ के तौर पर महशूर कबूतरा डेरा पर आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने छापा मारा। छापामार कार्यवाही के दौरान आबकारी और पुलिस विभाग की टीम उस समय दंग रह गई जब उसे एक ऐसा हैंडपंप मिला जिससे पानी नहीं, शराब निकल रही थी। यह देख टीम सकते में आ गई और उन्होंने जानकारी करने का प्रयास किया। तभी अधिकारियों को पता चला कि अवैध शराब के कारोबारियों ने पुलिस और आबकारी विभाग के भय से जमीन के अंदर कच्ची शराब का ड्रम छिपा कर रखा था। उस ड्रम से शराब निकालने के लिए जमीन के ऊपर हैंडपंप लगाया गया था। पुलिस ने कार्यवाई करते हुए जमीन में गढ़ी शराब को निकला और हैंडपम्प को कब्जे में लेकर कार्यवाही की।
वहीं दूसरी ओर आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने कबूतरा डेरा से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इसके साथ ही एक भट्टी और 5000 किलोग्राम 

No comments:

Post a Comment