थाना प्रभारी देहात निरी. सुनील खेमरिया को थाना क्षेत्र में जुआ संचालित होने की सूचना मिली, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी देहात द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा वनस्थली स्कूल के पीछे मरम खदान के पास पहुंचकर पाया कि झाड़ियों में कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम 1. संतोष पुत्र छीतलमल अग्रवाल निवासी महल कालोनी 2. अनिल पुत्र बृजमोहन शर्मा उम्र 40 साल निवासी करौंदी, 3. महेश पुत्र श्रीलाल अग्रवाल उम्र 24 साल निवासी गायत्री कॉलोनी, 4. नरेंद्र पुत्र गोविंद राठौर उम्र 30 साल निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी, 5. विकास पत्र मजबूत बेड़िया उम्र 40 साल निवासी कटरा मोहल्ला, 6. मुकेश पुत्र कैलाश राठौर निवासी इंदिरा कॉलोनी के कब्जे से 16950 रू की नगदी जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Sunday, August 16, 2020

जुआ खेलते हुए 06 आरोपियों को दबोचकर 16950 रू की नगदी की जप्त
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment