आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा ली गई शांति समिति की बैठक - The Sanskar News

Breaking

Sunday, August 16, 2020

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा ली गई शांति समिति की बैठक

 प्रेस नोट             दिनांक 16.08.20  


*शिवपुरी पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा ली गई शांति समिति की बैठक*


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं निर्बाध्य रूप से मनाने के संबंध में शाति एवं सोहार्द्य बनाये रखने के लिए शिवपुरी जिले के प्रत्येक पुलिस अनुभाग के अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो द्वारा शांति समिति की बैठक ली जा रहीं हैं ताकि जिले में आगामी गणेश महोत्सव एवं मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जा सके।


एसडीएम शिवपुरी श्री अरविंद वाजपेयी एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अमरनाथ वर्मा द्वारा शहर के तीनों थानों कोतवाली, देहात, फिजिकल में थाना प्रभारियों के साथ सभीधर्मो के लोगों के वरिष्ठ नागरिकों की शांति समिति की बैठक ली गई, जिसमें शांति समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आगामी त्यौहारों गणेश महोत्सव एवं मोहर्रम को मद्देनजर रखते हुए, शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में शांति एवं सोहार्द्य बनाये रखने हेतु अपील की एवं निर्देश दिये गए कि घरों में मिट्टी की प्रतिमायें बनायें एवं इन्हे घर के पौधों के गमलों में ही विसर्जित करें, सार्वजनिक स्थान पर पांडाल न लगाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ मुस्लिम समुदाय के त्यौहार मोहर्रम में लोगों को बड़ा ताजिए न बनाने के निर्देश दिये, यदि विशेष परिस्थति में ताजिया बनाना ही है तो 1 फीट से अधिक ऊंचाई का ताजिया न बनाऐं एवं ना, ही सार्वजनिक स्थान पर स्थापित करें, बनाये गये ताजिए को घर पर ही विसर्जित करने के निर्देश दिए। शांति समिति के सदस्यों को समझाइस दी गई कि वैमनशता फैलाने वाले एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु बताया गया।

No comments:

Post a Comment