शिवपुरी पुलिस द्वारा चैकी खोड़ क्षेत्र के सेण्ट्रल बैंक जैसेकियोस्क संचालक के साथ हुई लूट के एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 25.06.20 को फरियादी सेण्ट्रल बैंक कियोस्क संचालक रामकुमार पुत्र लक्ष्मण लोधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम नयागांव से कुछ अज्ञात आरोपियों ने 515000 रू की रकम और मोबाईल व अन्य सामान भी लूट लिया था, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भौंती में अपराध क्रमांक 196/20 धारा 392 आईपीसी 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना के दौरान उक्त अपराध में दिनांक 29.06.20 को 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा तीन आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे।
आज दिनांक 16.07.20 को थाना प्रभारी भौंती को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना के फरार तीन आरोपियों में से एक आरोपी अपने घर पर आया हुआ हैं जिस पर से थाना प्रभारी भौंती द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खोड़ उनि. रणवीर सिंह चौहान को उनके घरों पर दबिश देने हेतु रवाना किया , चैकी प्रभारी खोड़ द्वारा ग्राम कोटरा के जंगलों में दबिश देकर आरोपी पप्पू उर्फ रामगोपाल पुत्र रतनी उर्फ रामरतन पाल निवासी ग्राम कोटरा को विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया, बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूट के माल में से 25 हजार रूपये की नगदी विधिवत बरामद की गई। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 5000 रू का इनाम घोषित किया गया था, घटना में फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भौंती निरी. सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, चौकी प्रभारी खोड़ उनि. रणवीर सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक जगदीश जाट, आरक्षक सुखबीर जाट, संजय धाकड़, नवनीत जाट, धर्मवीर रावत एवं आरक्षक प्रदीप बघेल की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment