मध्यप्रदेश के गुना जिले की पुलिस प्रशासन की मनमानी को लेकर सनातन हिंन्दू संघ संपूर्ण भारत लिखेगा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 15, 2020

मध्यप्रदेश के गुना जिले की पुलिस प्रशासन की मनमानी को लेकर सनातन हिंन्दू संघ संपूर्ण भारत लिखेगा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

मध्यप्रदेश के गुना जिले की पुलिस प्रशासन की मनमानी को लेकर सनातन हिंन्दू संघ संपूर्ण भारत लिखेगा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

संस्कार न्यूज़  :_ नईदिल्ली
16/07/2020
शिवपुरी जिला निवासी गौरव शर्मा एवं पवन भार्गव द्वारा बताया गया कि
शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली बदरवास कोलारस के अंतर्गत आने वाली घाना घोर जंगल ,, दबंगों के द्वारा हजारों बीघा रेंज को पटाया गया ,, उन दबंगों पर तो कोई कार्रवाई नहीं ,, पर एक गरीब लाचार व्यक्ति ने अपने पेट के लिए थोड़ी सी जगह क्या पटा ली प्रशासनिक अधिकारियों ने उसके परिवार पर बरसी लाठी उनके परिजनों को किया बेहाल
अगर यही गरीब पुलिस के साथ हरकतें करते तो गरीबों पर 110 गुंडागर्दी की धारा का मुकदमा दर्ज हो जाता यही गरीब गुंडागर्दी की श्रेणी में आ जाते ,, व्यक्ति अपनी मर्जी से कुछ नहीं बनता प्रशासन कुछ ना कुछ बनने के लिए मजबूर कर देती है फिर प्रशासन गरीब मजदूर लाचार व्यक्ति को दोषी ठहरा ती है ,, मध्य प्रदेश के जिला गुना में पुलिस की चल रही है खुलकर गुंडागर्दी क्या पुलिस प्रशासन को ही है क्या कानून ,, आमजन का को ही नहीं है क्या संविधानिक अधिकार ,, हमारे भारतीय संविधान के अनुसार जो अधिकार अधिकारियों को नहीं है जो अधिकार आमजन को है ,, सनातन हिंन्दू संघ संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मध्य प्रदेश के गुना जिले की पुलिस प्रशासन की लापरवाही एवं गरीबों पर लाठी बरसाने के बाबत में पुलिस प्रशासन की मनमानी को लेकर सनातन के वरिष्ठ सीनियर अधिकारियों ने ग्वालियर चंबल संभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वरिष्ठ सीनियर अधिकारियों को गुना जिले के गरीबों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया सनातन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि गरीबों को न्याय मिलना चाहिए अगर गरीबों को न्याय नहीं मिला तो सनातन हिंन्दू संघ संपूर्ण भारत होगा मैदान में सनातन हिदू संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंगला जोशी मोहनी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मानसी एकबोटे राष्ट्रीय महासचिव पवन भार्गव राष्ट्रीय सचिव सहायक प्रभारी गौरव शर्मा राष्ट्रीय प्रभारी करन कुमार बब्बू पाठक आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी मध्यप्रदेश के गुना जिले मैं पुलिस प्रशासन द्वारा बरसाई गई गरीबों पर लाठी गरीबों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम सनातन हिंन्दू संघ संपूर्ण भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी लिखेगी ज्ञापन

No comments:

Post a Comment