आर्टिस्ट बेताल केन ग्वालियर
बुंदेलखंड में फिल्म निर्माण को लेकर अभी तक कई गतिविधियां हुई हैं लेकिन उचित तकनीकी जानकारी ना होने के कारण बुन्देलखण्ड का फ़िल्म क्षेत्र कुछ पिछड़ा ही रह गया ।यहाँ कला और कलाकारों की कमी नहीं है यहां कमी है तो सिर्फ जानकारी और एक दूसरे के सहयोग की और राज्य सरकार का इस ओर ध्यान नही दिया जाने की।अगर राज्य सरकार सहयोग करें तो बुंदेलखंड फ़िल्म उद्योग भी देश मे बड़े फ़िल्म उद्योग की तरह उभरकर आएगा । इसी कमी को पूरी करते हुए बुंदेलखंड के ही कलाकार जो अपनी अभिनय कला के माध्यम से बॉलीवुड / टेलीविजन में अपनी पहचान बना चुके हैं आरिफ शहडोली जी एक नई पहल के तहत बुंदेलखंड फ़िल्म उद्योग के लिए एक फ़िल्म निर्देशिका तैयार कर रहे है जिसमे बुंदेलखंड की संस्कृति,रहन-सहन वेषभूषा और परंपराओं के साथ बुन्देलखण्ड के लेखकों/संगीतकारों/की जानकारी के साथ प्रमुख आकर्षक लोकेशन तथा नव युवा पीढ़ी के लिए फिल्मी मार्गदर्शन को संग्रह किया जा रहा है बुन्देलखण्ड में कैसे फ़िल्म उद्योग को स्थापित किया जाए और लोकेशन आदि पर आप सभी के विचार और लोकेशन फोटोग्राफ हमारी ईमेल पते- abhinayagurukul@rediffmail.com पर आमंत्रित है। इस निर्देशिका का जल्द ही e संस्करण आप सभी के बीच होगा।
मध्य प्रदेश से भारतीय कलाकार संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी-लेखक-चित्रकार और "बुन्देली मोड़ा" नाम से चर्चित इस फ़िल्म निर्देशिका के कवर पेज डिजायनर-राज पेन्टर बुन्देलखण्डी जी का 13 जुलाई 2020 को जन्मदिन था इसी अवसर पर फ़िल्म निर्देशिका का कवर पेज को सोशल साइट् से ऑनलाइन लॉन्च किया गया। राज पेन्टर बुन्देलखण्डी जी ने बताया कि हमारे जन्मदिन पर कवर पेज लॉन्च हुआ बहुत खुश है कि हम भी फिल्म निर्देशिका के नींव में शामिल हुए। इस शुभ अवसर बॉलीवुड/टी०वी० अभिनेता-आरिफ शहडोली जी,निर्देशक-जी०एस०रंजन जी(फाउंडर-बुन्देली झलक),अभिनेता-अमित भार्गव जी,ज्ञानेंद्र बुंदेला जी,बुन्देलीवुड से अभिनेता-सागर गुप्ता,हिमालय यादव जी,जितेंद्र खरे बादल जी,संजू शबनम जी,बड़े भैया गीतकार मंगलराज छतरपुरी जी सहित भारतीय कलाकार संघ के संथापक/राष्ट्रीय संयोजक.मा०अंकुर पेन्टर जी/राष्ट्रीय अध्यक्ष-मा.राकेश जेर जी(म०प्र०) रा. उपाध्यक्ष-मा.जेपी कृष्णा जी(तमिलनाडु)रावेन्द्र खरे जी मध्य प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शिवम यादव जी,आर्टिस्ट बेताल केन जी तथा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,उत्तरप्रदेश,राजस्थान,महाराष्ट्र,तमिलनाडु हरियाणा,पंजाब,कर्नाटक,गुजरात एवं देश के सभी क्षेत्रों से भारतीय कलाकार संघ के पदाधिकारियों और कलाकारों,राजनेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment