खेल एकता संघर्ष युवा मंडल ग्वालियर(म .प्र) आर्टिस्ट बेताल केन ग्वालियर संभागीय उपाध्यक्ष बनाये गए - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 15, 2020

खेल एकता संघर्ष युवा मंडल ग्वालियर(म .प्र) आर्टिस्ट बेताल केन ग्वालियर संभागीय उपाध्यक्ष बनाये गए

खेल एकता संघर्ष युवा मंडल ग्वालियर(म .प्र) आर्टिस्ट बेताल केन ग्वालियर संभागीय उपाध्यक्ष  बनाये गए

ग्वालियर:-खेल एकता संघर्ष युवा मंडल ग्वालियर मध्य प्रदेश संस्था के  अध्यक्ष नरेंद्र खत्री जी की अनुशंसा पर आर्टिस्ट बेताल केन को ग्वालियर संभागीय उपाध्यक्ष  के पद पर नियुक्त किया है।
बेताल ने बताया  कि वे संगठन एवं समाज को एक नई विचारधारा के साथ आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। साथ ही वे
समाज उत्थान के लिए शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ समाज तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। बेताल ने कहा कि मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूँ कि मेरे क्षेत्र में कोई भी सदस्य पीड़ित है या परेशानी में नहीं होगा। यदि कोई पीड़ित पाया जाता है तो मैं उसकी जानकारी लेकर और उसकी समस्या का समाधान करूँगा।
 बेताल ने बताया कि उनका सम्पूर्ण मध्यप्रदेश कार्य क्षेत्र रहेगा।

No comments:

Post a Comment