लूट के अपराध में फरार 3000 रू के ईनामी आरोपी को दबोचकर लूट का माल किया बरामद - The Sanskar News

Breaking

Thursday, July 16, 2020

लूट के अपराध में फरार 3000 रू के ईनामी आरोपी को दबोचकर लूट का माल किया बरामद

शिवपुरी पुलिस द्वारा लूट के अपराध में फरार 3000 रू के ईनामी आरोपी को दबोचकर लूट का माल किया बरामद

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों, संपत्ति संबंधी अपराधों, लूट डकैती, चोरी आदि अपराधों की घटना पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भौंती (चैकी खोड़) द्वारा लूट के अपराध में फरार एक ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।

चौकी प्रभारी खोड़ उनि रणवीर सिंह चौहान द्वारा मुखबिर सूचना पर थाने के अपराध क्रमांक 98/17 धारा 392 आईपीसी 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी राकेश पुत्र करनजू वंशकार उम्र 25 साल निवासी ग्राम बसाहर थाना खनियाधाना को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पुलिस टीम के साथ पकड़ने के लिए उसके ग्राम बसाहर थाना खनियाधाना में दबिश हेतु रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी द्वारा 18.03.2017 को फरियादी पंकज साोनी के साथ लूट की थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से लूट का के सामान में से 400 ग्राम चांदी एवं 1000 रू की नगदी विधिवत बरामद की गई। उक्त फरार वारंटी पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 3000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी खोड़ उनि. रणवीर सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक जगदीश जाट, आरक्षक सुखबीर जाट, संजय धाकड़, नवनीत जाट, धर्मवीर रावत एवं आरक्षक प्रदीप बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment