शिवपुरी- जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जारी है लगातार चार दिनों से दो अंकों में ज़िले में मरीज मिल रहे है आज फिर कोरोना के जिले में 5 मामले सामने आए है जिस प्रकार से जिले में मरीजों का आकंडा बढ़ रहा है और मरीजों की संख्या 103 पुहंच गई है। आने वाले समय मे जिले में मरीजों की संख्या बहुत अधिक होगी क्योंकि जिला प्रशासन पूरी तरह फ़ेल नजर वर्तमान में आ रहा है
1 कमला गंज
1 आरके पुरम
2 रन्नौद
और 1करैरा
30 और 31 की शादियां पड़ी भारी जितने भी कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं सभी साधियों मैं सम्मिलित हुए उन्हीं के परिवार के सदस्य अधिकतर पॉजिटिव निकले आप दिनों दिन किस बढ़ते जा रहे हैं टोटल संख्या 103
No comments:
Post a Comment