नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी से जब दुनिया में 1.19 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, तब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने स्वीकार किया है कि वायरस हवा में भी फैल सकता है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इस बारे में अभी एक्सपर्ट से राय ली जाएगी और जल्द ही नई गाइडलाइंस भी जारी की जा सकती हैं।
डब्ल्यूएचओ के टेक्निकल हेड मारिया वैन केरखोव ने कहा कि कोरोना वायरस के हवा में रहने और हवा के जरिए फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
विशेषज्ञों की राय है कि अगर कोरोना वायरस हवा के जरिए भी फैलता है तो भी मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। लेकिन, 1 मीटर की दूरी को और ज्यादा बढ़ाने के बारे में विचार किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment