सत्ता के मद में पूर्व बिधायक पुत्र उड़ा रहे कानून की धज्जियां बीजेपी शासन में गुंडाराज साथियों पर हुई इन पर भी होना चाहिए एफ आई आर दर्ज- - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 8, 2020

सत्ता के मद में पूर्व बिधायक पुत्र उड़ा रहे कानून की धज्जियां बीजेपी शासन में गुंडाराज साथियों पर हुई इन पर भी होना चाहिए एफ आई आर दर्ज-

 दा संस्कार न्यूज़ 8 जुलाई 2020


*इतनी भीड़ में अगर चल जाती कोई गोली तो कौन होता जिम्मेदार ऐसी घटनाएं पूर्व में कई बार हो चुकी प्रशासन नहीं लेता सुध*

करेरा विधानसभा जनपद नरवर की ग्राम पंचायत कैखोदा के सरपंच के पुत्र का जन्मदिन पूर्व विधायक के दोनों पुत्रों के द्वारा मनाया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए पिस्टल और बंदूकें लोड करती हुई फोटो वीडियो वायरल हुए और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बंदूकें थमा दी गई कांग्रेस से बीजेपी में सम्मिलित हुए विधायक पुत्रों की गुंडागर्दी चरम सीमा पर है सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं कानून का कोई डर इन्हें नहीं है क्योंकि सत्ता बीजेपी की पुलिस ने अपना हाथ बचाने के लिए सरपंच पुत्रों पर कार्यवाही की है हम समस्त कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण एसडीएम को ज्ञापन देकर यह मांग करेंगे यह एफ आई आर विधायक के दोनों पुत्र पर भी होना चाहिए क्योंकि यह जन्मदिन पूर्व विधायक के पुत्रों के द्वारा मनाया गया उसकी फोटो है एसपी से भी यह मांग करेंगे इन लोगों पर भी  कानूनी कार्रवाई होना चाहिए

फोटोग्राफ और अखबार की कटिंग प्रेषित है👇👇👇👇👇👇

No comments:

Post a Comment