3 लाख से अधिक कीमत की पशुओं से भरा एक ट्रक एवं एक बोलेरो पिकअप वाहन किया जप्त - The Sanskar News

Breaking

Thursday, July 9, 2020

3 लाख से अधिक कीमत की पशुओं से भरा एक ट्रक एवं एक बोलेरो पिकअप वाहन किया जप्त

शिवपुरी पुलिस द्वारा कट्टू वाहन पर बड़ी कार्यवाही,लगभग 3 लाख से अधिक कीमत की पशुओं से भरा एक ट्रक एवं एक बोलेरो पिकअप वाहन किया जप्त

दिनांक 08.07.20 को पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना सतनवाड़ा द्वारा एक ट्रक से 17 नग भैंसें एवं थाना कोलारस द्वारा एक बोलेरो पिकअप वाहन से 8 नग छोटे पड़ा-पड़िया कुल मश्रुका कीमत लगभग 3 लाख रू का जप्त कर 3 अरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. अरविंद छारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक सतनवाड़ा तरफ भैंसों से भरकर ले जाया जा रहीं हैं। सूचना पर से थाना प्रभारी सतनवाड़ा द्वारा मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान अनुसार थाने के सामने चैकिंग हेतु लगाया गया, पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर चैक किया गया, तो उसे चैक करने पर ट्रक में भैंसों को क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था, सभी भैंसों को निकाल कर गिनती की गई तो उसमें 17 नग भैंसें कुल मश्रुका कीमत 2 लाख रूपये का बरामद कर अरोपी ट्रक चालक वकील पुत्र साबू खान उम्र 20 साल निवासी सामो थाना देहली जिला धोलपुर एवं अमरसिंह उर्फ कल्ला पुत्र पन्नालाल जाटव उम्र 23 साल निवासी बहेरिया थाना ईशागड़ अशोकनगर को विधिवत गिरफ्तार कर उक्त ट्रक एवं पशुओं को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसी क्रम में थाना कोलारस द्वारा गुना वायपास रोड़ लुकवासा से चैकिंग के दौरान एक बुलेरो पिकअप वाहन से कुल 8 नग पड़ा-पड़िया को आरोपी चालक बब्बू पुत्र अजीज खान उम्र 55 साल निवासी पुराना कोटरा धौलपुर राजस्थान के कब्जे से विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment