अवैध हथियार लिये घूम रहे 2 आरोपियों को देशी कट्टा व जिंदा राउण्ड के साथ दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Thursday, July 9, 2020

अवैध हथियार लिये घूम रहे 2 आरोपियों को देशी कट्टा व जिंदा राउण्ड के साथ दबोचा

शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध हथियार लिये घूम रहे 2 आरोपियों को देशी कट्टा व जिंदा राउण्ड के साथ दबोचा

थाना प्रभारी करैरा उनि. गब्बर सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी मारूती कार में अवैध हथियार रखे है और वह करैरा तरफ आ रहा है, सूचना पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान अनुसार सहायता केन्द्र के पास चैकिंग लगाई गई, चैकिंग के दौरान एक मारूती कार आते दिखी, जिसे रोककर चैक कर चालक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड के रखे मिला, आरोपी से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहमम रमजान खान पुत्र नूर मोहम्मद खान उम्र 30 साल निवासी ग्राम उपरारा थाना चन्देरी टीकमगड़ का होना बताया बाद आरोपी से मिले देशी कट्टे और मारूती कार को विधिवत जप्त कर के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी सीहोर उनि. राजवीर सिंह गुर्जर द्वारा मुखबिर सूचना पर  धमधोली रोड़ रपटा के पास से आरोपी महेन्द्र उर्फ कालू पुत्र छोटेलाल रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम धमधोली के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया, बाद आरोपी के विरूद्व आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment