28000 रू की अवैध शराब और तीन मोटरसायकल सहित 3 आरोपियों को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Friday, July 3, 2020

28000 रू की अवैध शराब और तीन मोटरसायकल सहित 3 आरोपियों को दबोचा

शिवपुरी पुलिस द्वारा 28000 रू की अवैध शराब और तीन मोटरसायकल सहित 3 आरोपियों को दबोचा

थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दीप्ति तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम खुटेला तिराहे तरफ एक व्यक्ति मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमएफ 7318 से अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सुरवाया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर अनुसार रवाना कर चैकिंग लगाई, चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमएफ 7318 आते दिखी, जिसे रोककर चैक किया गया तो उस पर दो प्लास्टिक की केनों में 60 लीटर कच्ची शराब कीमत 10000 रू की मिली, जिसे मौके से आरोपी सरमन उर्फ श्रृवण बंजारा उम्र 22 साल निवासी मटेपुरा थाना कोतवाली, जिला श्योपुर हाज बंजारा बस्ती भड़ा वावड़ी थाना सुरवाया जिला शिवपुरी के कब्जे से मिली अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब और मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमएफ 7318 को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
 
इसी क्रम में थाना प्रभारी दिनारा उनि. रिपुदमन सिंह द्वारा मुखबिर सूचना पर पावर हाउस के पास ग्राम डामरौनकला से आरोपी संटू पुत्र किशोर केवट उम्र 38 साल निवासी डामरौनकलस थाना दिनारा के कब्जे हाथ भट्टी की बनी 80 लीटर कच्ची शराब कीमत 8000 रू तथा एक बिना नंबर की मोटरसायकल को विधिवत जप्त कर आरोप के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी करैरा उनि. गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी के खेत से ग्राम कालीपहाड़ी से आरोपी छोटू पुत्र डब्बू जाटव निवासी कालीपहाड़ी के कब्जे हाथ भट्टी की बनी 100 लीटर कच्ची शराब कीमत 10000 रू तथा एक मोटरसायकल को विधिवत जप्त कर आरोप के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment