1 आरोपी को अवैध हथियार के साथ दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Friday, July 3, 2020

1 आरोपी को अवैध हथियार के साथ दबोचा

शिवपुरी पुलिस द्वारा 1 आरोपी को अवैध हथियार के साथ दबोचा

थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. कैलाश नारायण शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचाना मिली कि, एक हथियारबंद बदमाश शासकीय अस्पताल के सामने ग्राम खरई चिलावद रोड़ पर बारदात की नियत से घूम रहा है। सूचना पर से थाना प्रभारी तेन्दुआ द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन फोर्स लेकर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर जाकर दबिश दी, दबिश के दौरान पुलिस की अहाट पाते ही हथियारबंद एक बदमाश भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने नाम भागीरथ पुत्र सीताराम रावत उम्र 35 साल निवासी देहरदा का होना बताया। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment