सरसों से भरे ट्रक को लूटने वाले आरोपियों को लूटे गये माल सहित दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Saturday, June 6, 2020

सरसों से भरे ट्रक को लूटने वाले आरोपियों को लूटे गये माल सहित दबोचा

शिवपुरी पुलिस द्वारा सरसों से भरे ट्रक को लूटने वाले आरोपियों को लूटे गये माल सहित दबोचा

  दिनांक 03.06.2020 को फरियादी आनन्द गिरी पुत्र श्री राजेन्द्र गिरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम ठेह ने थाने पर रिपोर्ट किया कि मेरा ट्रक क्रमांक आर.जे.11 जीए 4450 में सरसो भरने के लिये ड्रायवर जवाहर रावत निवासी सकलपुर तथा श्याम सिंह बघेल निवासी ग्राम ठेह ट्रक को लेकर नरवर गये हुये थे, तथा शाम को करीब पल्लव ट्रडर्स नरवर महेश्वरी के यहा से 250 बोरी सरसों की भरकर ट्रक करीब शाम 07ः00 बजे शिवपुरी के लिये चला था, लेकिन ट्रक लेट हो जाने के कारण उसे देखने के लिये हम ग्राम चांड नरवर रोड पर पहुचे थे तो ट्रक को राकने की कोशिस की लेकिन ट्रक नहीं रुका। उक्त ट्रक कोई अज्ञात व्यक्ति चलाकर सतनवाडा तरफ ले गया, जिसका पीछा किया नहीं मिला। फरियादी की सूचना पर से थाना सतनवाड़ा में अपराध क्रमांक 63/2020 धारा 379 भादवि किया गया।

  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण में आरोपियों तथा माल की पतारसी करने के निर्देश दिये, जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा मामले में आरोपियांे एवं माल की पतारसी के प्रयास जारी किये गए।

             प्रकरण की विवेचना में ट्रक ड्रायवर जवाहर रावत एवं श्याम सिह बघेल की तलाश मड़ीखेडा डेम के जंगल मंे करते गीला पटपरा ठाकुर बाबा चबूतरा के नीचे मडीखेडा डेम के डूब क्षेत्र की तरफ एक पेड़ से रस्सी के द्वारा बंधे हुये मिले जिन्हे दस्तयाब कर पूछताछ कर कथन लिये तो उन्होने बताया कि रात करीब 08ः00 बजे हम पटी घाटी के उपर ट्रक लेकर जैसे ही चढे़, चैकी के आगे निकले कि एक पेशन प्रो मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति थे जिन्होने ट्रक को ओवरटेक कर ठाकुर बाबा चबूतरे के पास जाकर रोका तो ड्रायवर जवाहर रावत ने ट्रक रोक दिया, मोटरसाईकिल वाले बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर ट्रक से ड्रायवर और हेल्पर श्याम सिह बघेल को नीचे उतार कर ट्रक मंे रखी रस्सी लेकर ठाकुर बाबा के नीचे मड़ीखेडा डेम के डूब क्षेत्र मे अंधेरे में लेजाकर एक पेड़ से बाँध दिये तथा कट्टा अड़ाकर मारने की धमकी दी तथा एक व्यक्ति वहीं पर खडा रहा दूसरा व्यक्ति ट्रक लेकर भाग गया तथा थोडी देर बाद जो व्यक्ति हमारे पास मंे हमे बाँधकर खडा था वह भी मोटर साईकिल लेकर चला गया। आरोपियों द्वारा ट्रक ड्रायवर एवं हेल्पर की जेब से करीब 4000 रुपये तथा ट्रक एवं उसमे भरी सरसों को लूटकर ले गये। जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये है। प्रकरण में अपराध धारा 392 भादवि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का होने से धारा बढ़ाई गई।

         दिनांक 06.06.20 को थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. गब्बर सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक क्रमांक आर.जे. 11 जी.ए. 4450 दो दिन से केरउ डांेगरी रोड़ पर जंगल मे खडा है जहाँ पर दो व्यक्ति है उक्त सूचना पर तस्दीक एवं कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी सतनवाड़ा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मय फोर्स के रवाना हुए, मौके पर सुबह करीब 07ः00 बजे पहुचे तो लूटा गया ट्रक मौके पर भरा हुआ खडा पाया तथा ट्रक मंे दो व्यक्ति मिले जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम असफाक बैग पिता असरफ बैग उम्र 22 साल निवासी किलागेट खटीक मोहल्ला नरवर तथा दूसरा व्यक्ति संदीप राणा पिता माधो सिह राणा उम्र 19 साल निवासी रामनिवास कालोनी डबरा का होना बताया। तलाशी के दौरान आरोपी संदीप राणा के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय 3 जिन्दा कारतूस मिले, जिन्हे विधिवत जप्त किया, बाद दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीए 4450 मय माल 250 बोरी सरसांे को जप्त किया गया। आरोपीगणांे से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि आरोपी असफाक बैग की 25.06.2020 को शादी होनी थी तथा पैसे की कमी थी तो शादी के लिये रुपये इकठ्टे करने के लिये एवं आरोपी संदीप राणा के द्वारा अपनी माँ के ए.टी.एम से 30,000 रुपये चोरी से निकालने के कारण उसकी भरपाई करने एवं अपने सौक पूरे करने के लिये उक्त दोनों आरोपियो ने उक्त घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देना स्वीकार किया। आज आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाँड हेतु भेजा जा रहा है ।

             उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. गब्बर सिह गुर्जर, चैकी प्रभारी मगरोनी उनि. पुनीत वाजपेयी, सउनि संजय कुमार भगत ,प्रआर रामस्वरुप रावत ,प्रआर ब्रजपाल सिह तोमर , आर. दीपक, उमेश, रामनिवास गुर्जर, रुपेन्द्र यादव, जितेन्द्र धाकड, आर चालक रिषभ करारे एवं सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment